Tag: ALL DETAIL ABOUT HSIIDC

  • Haryana State Industrial Infrastructure Development Corporation

    • HSIDC (हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास निगम )की स्थापना कपनी अधिनियम 1956 के तहत कब की गई— 8 मार्च 1967, मुख्यालय पंचकूला
    • वर्ष 2005 में HSIDC का नाम बदलकर हरियाणा राज्य औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम (HSIIDC) करदिया गया।
    • HSIIDC ने वर्ष 2022 में अपना नया लोगो लागू किया है।
    • HSIIDC किस विभाग के तहत कार्य करता है — उद्योग एवं वाणिज्य विभाग (Industry and Commerce)
    • उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के कैबिनेट मंत्री —-राव नरबीर सिंह
    • HSIIDC ने हरियाणा प्रदेश को 4 मंडल (डिवीजन) में बांटा है।
    • उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का मुख्यालय स्थित है – सेक्टर 1 चंडीगढ़

    HSIIDC का उ‌द्देश्य :

    • औद्योगिक पार्क विकसित करना, मेगा फूड पार्क विकसित करना।
    • हरियाणा में विदेशी निवेश को आर्कषित करना, हरियाणा में नए IMT’s की स्थापना करना।
    • हरियाणा में औद्योगीकरण की गति को तीव्र करना एवं औद्योगिक बस्तियों को स्थापित करना।
    • उद्योग संबंधी अधोसंरचना का विकास करना। नई औद्योगिक इकाईयाँ स्थापित करना।
    • उद्यमियों का मार्गदर्शन करना व उनको सलाह देना। उनको ऋण उपलब्ध करवाना।
    • HSIIDC औद्योगिक रूप से कम विकसित क्षेत्रों में औद्योगिक इकाईयों को स्थापित करता है। यह उद्यमियों की कौशलविकास (स्किल डवलेपमेंट) को बढ़ाता है।
    • यह उपकरणों, संयत्रों एवं मशीनरी के उत्पादन को बढ़ावा देता है तथा गांवों का विकास करता है।
    • औद्योगिक प्लाटों का आवंटन, औद्योगिक बस्तियों का प्रबंधन, नागरिकों को जरूरी सूचना उपलब्ध करवाना ये सभी कार्य HSIIDC के अंतर्गत आते हैं।
    • हरियाणा में औद्योगिक विकास के लिए सर्वोच्य एजेंसी है HSIIDC
    • हरियाणा में 1500 एकड़ से अधिक भूमि पर विस्तारित IMT मानेसर, बावल, सोहना, खरखौदा, पंचकूला,रोहतक, फरीदाबाद में स्थित है।
    • हरियाणा में IT पार्क मानेसर, मेगा फूड पार्क राई (सोनीपत), टैक्नॉलाजी पार्क पंचकूला, जूता पार्क -बहादुरगढ़, टैक्सटाइल पार्क पानीपत, अपैरल पार्क बराही (सोनीपत)
    • रोज का मेव औद्योगिक क्षेत्र हरियाणा के किस जिले में स्थित है- -गुरूग्राम
    • ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट हरियाणा के किस जिले में स्थित है –गुरुग्राम
    • दुबई एवं सिंगापुर की तर्ज पर हरियाणा में कौन सा प्राजेक्ट शुरू किया जाएगा सिटी इन सिटी
    • HSIIDC हरियाणा के किस खेल की टीम को प्रमोट करती है बॉलीबाल
    • HSIIDC ने हरियाणा में किस स्थान पर गोल्फ भी बनाया है मानेसर
    • पद्मा (PADMA – Programme to Accelerate Development for MSME Advancement) योजना संबंधित है -हरियाणा औद्योगिक विभाग
    • हरियाणा में लघु एवं मध्यम उद्योग इकाइयों को आधार (बेस) कौन देता है HSIIDC
    • MSME :- Ministery of micro, small and Midium Enterprises (सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के तहत हुई — द्वितीय पंचवर्षीय योजना
    • खेत खाली फिर भी खुशहाली योजना संबंधित है — धान के स्थान पर भूमि को खाली रखने पर सरकारी